बारिश के दौरान बिजली कर्मचारी कार्य करते समय बरतें ऐतिहात

0

-करेंट आने की बनी रहती है संभावना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |हरियाणा पावर कॉरपोरेशन अनुसूचित जाति-जनजाति एवम् पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन ने बिजली निगम के एक्सईएन रणवीर सिंह के साथ बैठक कर कर्मचारियों की विभिन्न मागों से अवगत करवाया। राजेंद्र सिंह ने कहा कि बिजली कर्मचारियों का कार्य जोखिमभरा रहता है। बरसात के मौसम में ओर अधिक रिस्की हो जाता है। पेडों की टहनियां बिजली के तारों को छू जाती हैं जिससे लाईन में फाॅल्ट होने तथा करेंट आने की अधिक संभावना रहती है। उन्होंने आमजन को भी बारिश के दौरान बिजली उपकरणों से दूर रहने तथा इस्तेमाल करते समय ऐतिहात बरतने की अपील की। निगम के अधिकारी ने कर्मचारियों की समस्याएं निपटाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बिजली कर्मचारी सज्जन सिंह, धर्मपाल,सोमदत्त,दिनेश कुमार, राजेश, नरेश यादव, ओमप्रकाश, बृजलाल, प्रदीप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *