बिजली कर्मचारियों की करंट लगने से हुई मौत।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह शहर में एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बिजली कर्मचारी शहर की अरावली कॉलोनी में तार टूटने से बिजली नहीं आने की शिकायत पर तार ठीक करने के लिए गया था। ट्रांसफार्मर के नीचे बारिश का पानी भरा हुआ था। जैसे ही बिजली कर्मचारी पानी में उतरकर ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा तो वहीं पर करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरेंद्र निवासी सेलन जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है।
अभी नहीं पहुंचे परिजन शव मोर्चरी में रखा
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पिछले करीब 1 साल से बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर नूंह में कार्य कर रहा था। शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे उनके पास अरावली कॉलोनी से शिकायत आई कि ट्रांसफार्मर से एक तार टूटा हुआ है। सुबह वह तार को ठीक करने के लिए कॉलोनी पहुंचे। ट्रांसफार्मर के नीचे बारिश का काफी पानी भरा हुआ था। आसपास के लोगों की माने तो जब वीरेंद्र टंकी पर लगे तार को ठीक कर रहा था, उसी दौरान अचानक पानी में करंट उतर गया। वीरेंद्र पानी में गिर गया और तड़पने लगा। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर मामले की गहनता से जांच कराने की मांग उठाई
मृतक वीरेंद्र यादव के भाई पंकज यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें शनिवार की सुबह करीब 8 बजे पता चला कि उनके भाई की करंट लगने से मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह नूंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके भाई की मौत संदेह के घेरे में है। इसके मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मृतक वीरेंद्र यादव के दो बच्चे है, जिनमें एक लड़की और एक लड़का है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।