बिजली कर्मचारी व अधिकारी करते हैं दिल से सेवा: टिप्परचंद शर्मा

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद बिजली बोर्ड सेक्टर 10 शिकायत केंद्र में प्रत्येक वर्ष की भांति शुक्रवार को विशाल भंडारे के आयोजन में कार्यकारी अभियंता संजय मंगला सहित अन्य अधिकारी गणों की उपस्थिति में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के सभी कर्मचारी इस कार्यक्रम और क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने में जुटे रहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से भंडारा किए जा रहे आयोजित इस भंडारा एवं हवन में विभाग के सभी कर्मचारियों एवं अफसरों द्वारा सभी व्यवस्थाओं को भी तत्पर रह कर सहयोग करने में पूरा ध्यान दिया जाता रहा है।

कार्यकारी अभियंता संजय मंगला ने बताया की इस आयोजन में हवन पूजन के पश्चात भंडारा का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया, जिसमे खास ध्यान रखा गया की आए हुए सभी लोगों को प्रसाद की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग के हर कर्मचारी एवं अधिकारी का यह दायित्व एवं प्रयास है कि बिजली सभी को सही तरीक़े से मिलती रहे अर्थात बिजली व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो। ताकि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित रहे, और आमजन को कोई भी दिक्कत ना आए।

अगली कड़ी में एसडीओ कुलदीप यादव उप मंडल अधिकारी ने कार्यकारी अभियंता साहब के वक्तव्य से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि, बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात तत्पर रहकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाते है। और आगे भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वे सभी जुटे रहेंगे।

इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र एवं रामलाल यादव ने संयुक्त रूप कि सेवा कार्य के प्रति सजग रहने के लिए अन्य कर्मचारियों को भी संदेश दिया।

इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के यूनिट सचिव एवं फोरमैन वेद प्रकाश कर्दम ने कहा कि बिजली बोर्ड सेक्टर 10 शिकायत केंद्र में प्रत्येक वर्ष की भांति शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसने में बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी के अलावा राहगीर तथा आमजन भी तसल्लीपूर्वक बाबा हनुमान जी की मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करते हैं।

इस अवसर पर बिजली कर्मचारी बल्लबगढ़ एचपीसी वर्कर यूनियन तथा राकेश शर्मा फिल्म शुभम लाइनमैन प्रमोद लाइनमैन कमल अनिल पवन प्रताप राजाराम लाईनमैनों का भरपूर सहयोग रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *