बिजली कर्मचारियों ने गेट मिटिंग कर मारपीट के आरोपियों को काबू करने की मांग की
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । बिजली निगम कर्मचारियों की एक घंटे की गेट मिटिंग बुधवार को एसडीओ कार्यालय परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान हवासिंह ने की। बैठक में महावीर पहलवान व मनोज कुमार जेई भी शामिल थे। जिन्होंने बीती 16 दिसंबर को गांव मोडी में बिजली चोरी पकडने गई बिजली निगम की टीम पर हमला कर घायल करने वाले ग्रामीणों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बिजली कर्मियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। गिरफ्तार न होने पर उन्होंने धरने की चेतावनी दी है। बैठक में अजीत सिंह, देवांनद, संजय कुमार, विकास जांगिड, विकास कुमार, राजबीर, मोहन सिंह, दलीप सिंह, राहुल, सिकंदर, संदीप, सुरेश उपस्थित थे। निगम के एसडीओ उमेश वर्मा की शिकायत पर पुुलिस ने सुनील, हरीश, ब्रहृमप्रकाश, परमवीर, लालाराम,नरेश सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन आरोपियों ने बिजली निगम कर्मचारियों की 7 सद्सीय टीम के साथ मारपीट की थी। जिसमें विजय कुमार जेई-1, आनंद कुमार जेई, राकेश कुमार व संदीप कुमार एएफएम, संदीप कुमार एलएम, धर्मबीर एएलएम तथा गाडी चालक बिरेंद्र शामिल था। टोलवा की ढाणी मोडी में उन पर हमला बोला गया।