बिजली निगम कर्मचारी 37 वर्ष की सेवा के बाद हुआ सेवानिवृत्ति
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कनीना सब डिवीजन कार्यालय में फोरमैन के पद पर कार्यरत कृष्ण सीहा 37 वर्ष की सेवा के सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यअतिथि उपमंडल अधिकारी उमेश वर्मा थे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है। कृष्ण कुमार ने जिस प्रकार अपनी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया उसे सदैव याद रखा जाएगा। निगम के कर्मचारी रामरतन शर्मा, चुन्नी राम, शंकर लाल, हवा सिंह, नरेश यादव, विकास जांगडा, सुरेश फोरमैन, मनीष, हरीश, अजीत, अंकित, सज्जन सिंह, राजेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी।