वाहन की टक्कर लगने से सेहलंग में बिजली के खंभे टूटे, बिजली सप्लाई बाधित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव सेहलंग स्थित महेंद्रगढ़ रोड पर वाहन की टक्कर से बिजली के खंबे टूटने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई| इधर बिजली निगम को भी खंबे टूटने से लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है | इस बारे में कुरहावटा रोड,महेंद्रगढ़ स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ ऑपरेशन की ओर से कनीना सदर थाने में दी शिकायत में कहा कि वाहन की टक्कर से 4 नंबर एचटी और 2 नंबर से टीएफ सहित एच पोल टूट गये। जिससे 33 केवी एस-एसटीएन सेहलंग से निकलने वाले 11 केवी स्याना एपी फीडर पर सेहलंग से महेंद्रगढ़ तक बिजली की लाइन डिस्टर्ब हो गई | खंबे टूटने से निगम को 337563 रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ जुर्म जेर धारा 139 विद्युत अधिनियम का अपराध बोध होने पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |