चुनावों ने दिलाई कोविड महामारी की याद

0

विधानसभा चुनाव के चलते पिछले 10 दिन से कनीना के दो थानों में दर्ज नहीं हुई कोई एफआईआर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है वहीं आमजन भी चुनाव की भागदौड में लगा हुआ है। सभी का चुनाव की ओर फोकस होने के चलते पुलिस थाने सूने-सूने दिखाई पडने लगे हैं। जिसका सकारात्मक नतीजा दिखाई दिया है। कनीना सदर थाने में पिछले 10 दिन के अंतराल में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। इस थाने में अब तक 159 एफआईआर दर्ज की गई हैं, पुलिस की ओर से अंतिम प्राथमिकी 26 सितम्बर को एनएच 152डी के समीप बीच सडक पर गाडी खडी करने से हुए यातायात अवरूध को लेकर दर्ज की गई थी। उसके बाद कोई केस पंजीकृत नहीं किया है।
इसी प्रकार कनीना शहर थाना में पिछली 24 सितम्बर को लास्ट एफआईआर संख्या 135 दर्ज की गई थी। जो बस स्टैंड के समीप बोलेरो कैंपर गाडी खडी करने से लगे जाम को लेकर गाडी चालक के खिलाफ दर्ज की गई थी। विदित रहे कि ऐसा कोविड महामारी के दौरान देखने में आया था। उस दौरान लाॅक डाउन के समय महिने-महिने भर तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी ओर अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगना भी बंद हो गई थी। अब लगभग दिनरात चुनाव कंपेनिंग चलने से क्षे़त्र में चोरी-चकारी की घटनाओं पर विराम लगा है,आमजन को चुनावी गतिविधियों से फुर्सत नहीं मिलने पर लडाई-झगडे की घटनाओं पर अंकुश लगा है। जिसके चलते एफआईआर की कार्रवाई पर ब्रेक लगा है। इस बारे में कनीना सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि जनता का ध्यान चुनाव की ओर होने तथा पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त करने व नाकों पर जांच करने के चलते अपराधों पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उनकी ओर से सभी प्रयास किए जा रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *