सलाह संगठन के चुनाव संपन्न,रमन रोहिल्ला बने प्रधान

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | स्कूल कैडर लेक्चरर्स संगठन के जिला मेवात कार्यकारिणी का गठन राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल लोगों में संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका जिला संयोजक नाजिम आजाद ने निभाई। आज आयोजित सलाह संगठन के कार्यकारिणी गठन के लिए आयोजित बैठक में जिला प्रधान के लिए रमन रोहिल्ला को सर्वसम्मती से प्रधान चुन लिया गया वहीं जिला महासचिव के पद पर अनित शेखर को भी निर्विरोध चुना गया ।
खंड कार्यकारिणी के हुए चुनाव में नुहू खंड के प्रधान के लिए संदीप रोहिल्ला को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नगीना प्रधान के तौर पर सईद अहमद को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। फिरोजपुर झिरका के प्रधान पद के लिए सुनील कुमार को तथा तावडू प्रधान के लिए सीमा हुड्डा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । इसके अलावा जिला कार्यकारिणी में उप प्रधान के लिए सोनिया यादव और साबिया खान को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनियुक्त प्रधान रमन रोहिला ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक हित के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे इस अवसर पर दरजनों अध्यापक मौजूद रहे।