चुनावी नतीजें हो सकते हैं चौंकाने वाले

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | हरियाणा में बीती 25 मई को छठें चरण में हुए लोकसभा मतदान की गिनती मंगलवार को ज्यों ही शुरू हुई त्यों ही विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं में हार-जीत की अटकलें भी तेज होने लगी। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस पार्टी भाजपा पर भारी पडती दिखाई दी। प्रदेश की 10 सीटों में से किसी भी सीट पर त्रिकोण्ीय मुकाबला दिखाई नहीं दिया। नतीजतन कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों के मध्य सीधा मुकाबला रहा। रूझानों के मुताबिक चौटाला परिवार की इनेलो व जेजेपी को प्रदेश की जनता ने मानों नकार दिया। भिवानी महेंद्रगढ लोकसभा चुनाव क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों में से सवा 12 बजे तक भाजपा के चौ धर्मबीर सिंह ने 302426 व काग्रेंस पार्टी प्रत्याशी राव दान सिंह ने 287077 मत हासिल कर भाजपा की 15349मतों की लीड का मुकाबला किया। यहां पर जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने 7919 मत,बीएसपी के सुनील कुमार ने 3527 के अलावा अन्य उम्मीद्वार नाममात्र मतों पर सिमट गए।
क्षेत्रीय दलों को जनता ने नकारा
चुनावी नतीजों की मानें तो क्षेत्रिय दलों का कोई भविष्य दिखाई नहीं दिया। इनेलो,जजपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शुरू से ही पिछडते दिखाई दिए जबकि राष्टीय दल कांग्रेस व भाजपा उम्मीद्वारों के बीच मुकाबना बना रहा। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों में मुकाबले को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा भीतरघात कहें या मतदाताओं द्वारा पिछले दस साल के शासनकाल से छुटकारा पाने की दिशा में प्रयास। भाजपा नेता प्रदेश की सभी 10 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे उनमें से रोहतक व सिरसा सीट से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की सर्वाधिक लीड देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *