दादा छाजुवीर धर्मसभा गुढा का चुनाव कार्यक्रम घोषित
-21 अगस्त को नामांकन तथा 24 को होगा मतदान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना कनीना-महेंद्रगढ मार्ग स्थित गांव गुढा में दादा छाजुवीर धर्मसभा के आम चनाव का शेड्यूल रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी कर दिया गया है। इस बारे में संस्था के सचिव मा महावीर सिंह ने बताया कि दादा छाजुवीर धर्म सभा की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने उपरांत आगामी 24 अगस्त, रविवार को चुनाव करवाए जाएगें। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए 5100 रूपये तथा 6 सद्स्यों के लिए 3100 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है, जो नाॅन रिफंडेबल होगा। जिसकी विधिवत घोषणा की जा चुकी है। जिसके मुताबिक 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से 22 अगस्त सांय 4 बजे तक नामाकंन पत्र दाखिल किए जा सकेगें। 23 अगस्त को दोपहर दो बजे तक आवेदनों की जांच की जाएगी तथा नाम वापिस लिए जा सकेगें उसके बाद सांय 4 बजे तक चुनाव चिन्ह अलाट किए जाएगें। संभव हुआ तो 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा तथा 5 बजे मतगणना कर परिणाम जारी किए जाएगें। उन्होने बताया कि पात्र करीब 93 मतदाताओं-सदस्यों की सूची का प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है।