श्री वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ का चुनाव 11 मई को

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ – श्री वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ के पदाधिकारियों का चुनाव 11 मई को किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता पीके मित्तल ने बताया कि 26 एवं 27 अप्रैल को नामांकन स्वीकार किए जाएंगे एवं 30 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकते हैं। उसके बाद यदि अनिवार्य हुआ तो 11 मई को मतदान होगा। मतदान में सभी सदस्यों को भाग लेने का अधिकार है।
चुनाव अधिकारी की घोषणा से पहले अग्रवाल धर्मशाला में सदस्यों की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा में सर्वप्रथम श्री वैश्य अग्रवाल समाज के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने विगत वर्षों में किए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया। समाज के कोषाध्यक्ष नरेश मंगला ने आय – व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। उसके पश्चात संस्था के अध्यक्ष भगवान दास गोयल ने विगत वर्षों में सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी एवं सदस्यों का आभार जताते हुए सभी पदाधिकारियों के पदमुक्त होने की घोषणा की। चुनाव अधिकारी पीके मित्तल ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पूर्व पदाधिकारियों के चुनाव के लिए सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया। सर्वसम्मति न बनने पर उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।