कनीना में नपा उप-प्रधान पद के लिए चुनावी बैठक 6 को
–14 वार्डों वाली नपा में बने दो गुटों के पास माने जा रहे सात-सात मेंबर
-चुनाव में इस बार आ सकते हैं सफल परिणाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बीते करीब छह माह पूर्व सम्पन्न हुए नगरपालिका कनीना के चुनाव के बाद चुनाव अधिकारी उपमंडलाधीश डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत की ओर से 6 सितंबर को उप-प्रधान पद के चुनाव के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली चुनावी बैठक का एजेंडा सभी पार्षदों के अलावा लोकसभा सांसद चौ धर्मबीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, राज्य निर्वाचन आयोग, महानिदेशक यूएलबी, कमिश्नर गुरुग्राम, उपायुक्त नारनौल को भेज दिया गया है।
इस बारे में चुनाव अधिकारी एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नगर पालिका कनीना के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को 25 मार्च के दिन पंचकूला में शपथ दिलाई गई थी, लेकिन किसी प्रतिनिधि ने विशेष कारणों के चलते शपथ ना ली हो तो उन्हें भी 6 सितंबर को नगर पालिका कार्यालय कनीना में शपथ दिलाई जाएगी। उप प्रधान पद के चुनाव में भाग लेने के लिए उम्मीदवार एक प्रस्तावक तथा एक समर्थक सहित अपना नामांकन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को सुबह 10 बजे नगर पालिका कनीना में उप प्रधान पद के चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 से 11 बजे तक जरूरी निर्देश दिए जाएगें। 11-30 तक नामांकन पत्र लिए जाएगें 11-40 तक उनकी जांच की जाएगी और 12 बजे तक नाम वापसी लिए जा सकेगें। आवश्यक हुआ तो 12 से एक बजे तक मतदान होगा और उसके तत्काल बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव को लेकर बने लोढ़ा गुट के पास सात तथा दीपक चोधरी गुट के पास सात-सात मेंबर माने जा रहे हैं।
एफसीसी कमेटी के गठन के बाद उप प्रधान का रास्ता भी साफ
बीते दिनों एफसीसी कमेटी का गठन होने तथा उप प्रधान पद के चुनाव को लेकर मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। संभवतया ‘लोढा’ गुट से सूबे सिंह नपा के उप प्रधान निर्वाचित हो सकते हैं। बता दें कि इस बार नपा प्रधान पद के लिए सीधा चुनाव हुआ था। यह पद महिला के लिए रिजर्व किया गया था। जिसमें डॉ रिंपी लोढ़ा ने अपनी प्रतिद्वंदी सुमन यादव को 566 मतों से पराजित किया था। उप प्रधान पद का चुनाव चुने गए मेंबरों द्वारा किया जाना है। इस चुनाव के लिए एक बार बैठक आयोजित की गई जबकि दो बार स्थगित करनी पड़ी थी।
सभी पार्षदों को भेजी गई चुनाव की सूचना
इस बारे में नपा चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढ़ा, वार्ड एक से पार्षद मंजू देवी, दो से दीपक चोधरी, तीन से उषा देवी, चार से रेखा देवी, पांच से राजकुमार, छह से राकेश कुमार, सात से राजेश देवी, आठ से पूजा देवी, नो से नितेष गुप्ता, 10 से योगेश कुमार, 11 से होशियार सिंह, 12 से सुमन देवी, 13 से सूबे सिंह व 14 से राजेंद्र सिंह सहित दो मनोनीत पार्षदों सवाई सिंह व नीलम देवी को सूचना भेजी गई है। जिसे लेकर दोनों गुटों की ओर से रणनीति तैयार की जा रही है।