देश में कभी भी लग सकती है चुनाव आचार संहिता

0

 City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं तथा देश में कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इसलिए पार्टी के जो भी पदाधिकारी हैं, उन्हें अपनी कार्यकारिणी 28 फरवरी से पहले-पहले बना लेनी चाहिए, ताकि आचार संहिता लगने के बाद सीधे चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरा जा सके। उक्त आह्वान जजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर के सी बागंड ने नूहँ में पार्टी आफिस पर कार्रकताओ को संबोधित करते हुए किया।

जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने बताया कि अडबर हाउस जलपान लेने के उपरांत डॉ केसी बांगड़ जी मीटिंग के लिए जिला जेजेपी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ अल्पसंख्यक सैल प्रदेश प्रभारी बदरुद्दीन,ज़िला अध्यक्ष जान मोहम्मद , नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा,युवा ज़िला अध्यक्ष वसीम अहमद सरपंच भी विशेष रूप से मीटिंग में शामिल हुए थे। 

इस मौके पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेजेपी वरिष्ठ नेता डॉक्टर के सी बागड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव अकेले लड़े या गठबंधन में लड़ें, सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला के आदेशों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि अब नूहँ में चुनाव कार्यालय जल्द ही खोल दिया जाएगा है, इसलिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएं। गांव-गांव घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और लोगों को बताएं कि हमारी गठबंधन सरकार ने जनकल्याण के कितने सारे कार्य किए हैं। पार्टी का आदेश मानकर पदाधिकारी रूठों को मनाने का भी कार्य करें और उन्हें अपनी पार्टी से जोड़ें। यदि उन्हें कहीं कोई समस्या आती है तो वह सीनियर कार्यकर्ताओं की मदद ले सकते हैं। यदि जरूरत पड़ी तो हम सब उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज से यहां सुचारू रूप से कार्यालय खोल दिया जाएगा अब हम सभी को मिलकर चुनाव की तैयारी में गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ना है तथा पार्टी का जो भी आदेश होगा या जो भी कंडीडेट होगा, उसे रिकार्ड तोड़ मतों से यहां से चुनाव जीताकर भेजेंगे। 

अल्पसंख्यक सैल प्रदेश प्रभारी बदरुद्दीन व जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने बहुत सारे जनकल्याण एवं विकास के कार्य संपन्न करवाए हैं, हमें लोगों के बीच जाकर उन्हें उनकी नीतियों से अवगत कराना है। इस मौके जजपा के नूहँ ज़िला पंचायत प्रकोष्ठ समय सिंह, हाजी सिराजूद्दीन प्रदेश उपाध्यक्ष ,आस मोहम्मद नूंह,सिराजूद्दीन पुन्हाना,पिछड़ा वर्ग ज़िला अध्यक्ष सुखबीर सिंह गुर्जर, साकिर सालाहेडी ,प्रदेश महासचिव लुकमान खान ,प्रदेश सचिव जावेद सालाहेडी ,ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक आरिफ़ तेड ,प्रदेश सचिव नसीम अहमद रोजका मेव, आफ़ताब अहमद,जावेद जोगीपुर, इक़बाल कोलेगाँव आज़ाद भूदर ,अकबर लहरवाडी युवा हल्का अध्यक्ष सद्दाम हुसैन आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *