डाकखाना से पेंशन निकलवाने पर बुजुर्गों को किया जा रहा परेशान
सिटी 24 न्यूज/ अशोक कौशिक
नारनौल। डाकखाना से पेंशन निकलवाने पर बुजुर्गों को परेशान किए जाने की शिकायतें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि डाकखाने से जब बुजुर्ग अपनी पेंशन निकलवाते हैं तो अंगूठा लगाने वाले बुजुर्गों से एक गवाह मांगा जाता है, जो यह लिखता है कि बुजुर्ग ने मेरे सामने पेंशन के कितने रुपए लिए। इसके बाद ही बुजुर्ग को पेंशन दी जाती है। ऐसे में डाकखाना में अकेले जाने वाले बुजुर्ग गवाह की तलाश में कई देर तक डाकखाना में ही भटकते रहते हैं।
वहीं अब गवाह देने वालों के आधार कार्ड भी डाकखाना के कर्मचारी मांगने लग गए हैं। ऐसे में बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी होने लग गई है, क्योंकि गवाही देने वाला अपने साथ आधार कार्ड नहीं रखता तथा कोई व्यक्ति अन्य किसी की गवाही देने से भी कतराने लग जाता है।