सेक्टर 76 में खुला दक्षता चैरिटेबल डेंटल और आई केयर सेंटर
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। फ़रीदाबाद के प्रसिद्ध हेल्थ केयर एनजीओ दक्षता फाउंडेशन और पी एम एम्प्रो एक्सपोर्ट्स ने 17 फरवरी को सेक्टर 76 फ़रीदाबाद में एक धर्मार्थ क्लिनिक शुरू किया। संस्था का उद्देश्य है रोगियों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना, बिना किसी भेदभाव के उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है। इस चैरिटेबल क्लिनिक के यहा खुलने के बाद, तिगांव, छाजूनगर, दयालपुर, मच्छगर आदि व कई आस पास की झुग्गियों में रहने वाले लोगो को लाभ मिलेगा। यह क्लिनिक आस-पास गांवों से घिरा हुआ है और सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है। पी एम्प्रो एक्सपोर्ट्स की एचआर उपाध्यक्ष सुश्री आकर्षिका उप्पल ने कहा कि उनके संगठन का उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि पॉलीक्लिनिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ा सकते हैं, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच सीमित हो सकती है। इस पहल से बेहतर स्वास्थ्य देखभाल परिणाम और बीमारियों का शीघ्र पता लगाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि एक कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदार कंपनी के रूप में हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उस वर्ग के लोगों तक पहुंचें जो संसाधनों की कमी के कारण समय पर चिकित्सा देखभाल लेने में असमर्थ हैं।
इस पॉलीक्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर अवीर सरकार, डॉ विजेंद्र सौरोत, डॉक्टर एस बक्शी, बीजेपी नेता सुधीर नागर, डॉक्टर पुनीता हसीजा, डॉक्टर आर एस सैनी, डॉक्टर बालकृष्ण गुप्ता, डॉक्टर उपासना कौशिक, डॉक्टर मीनू नागर, नैना कौशिक और निखिल कौशिक आदि गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।