’श्वासों पर संकट’ के चलते शिक्षण संस्थानों की छुट्टी

0

Oplus_0

अधिकारी एनजीटी के आदेशों को सख्ती से लागू करेंःउपायुक्त
एसडीएम हुए सख्त, पराली व कूड़े में आग लगाने पर होगी कार्रवाई

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ’श्वासों पर संकट’ के बादल मंडरा गए हैं। जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती ने महेंद्रगढ जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों की छुट्टिीयां करने के आदेश जारी किए हैं। बुधवार को कनीना का एक्यूआई 412 दर्ज किया गया। जिला उपायुक्त की ओर से अधिकारिक बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चैथे चरण ’ग्रैप-4’ को लागू कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को   ग्रैप-4 को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला महेंद्रगढ़ के सभी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक आगामी आदेशों तक छुट्टी करने के आदेश पारित किए हैं। इस दौरान अध्यापक स्कूलों में मौजूद रहेंगे तथा आॅनलाइन मोड पर क्लास लेंगे। महेंद्रगढ़ एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से जारी सभी प्रतिबंधों को लागू किया गया है। इस संबंध में जिला में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर 01282-299004 जारी किया गया है। सब डिवीजन लेवल तक संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे तथा संयुक्त टीम लगातार फिल्ड में नजर रखेगी। बिजली अधिकारी क्रेशर जोन में बिजली सप्लाई बंद रखेगें। उन्होंने जिले के नागरिकों से आह्वान किया कि वे पराली व कूड़े पर आग ना लगाएं। ऐसा करने पर जिला प्रशासन द्वारा जुर्माना ठोका जायेगा।
 ईधर कनीना के एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में आमजन से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिक बाजरे की भूसी को कटवाएं तथा कूडे में आग न लगाएं, शादी में पटाखे न छुडाएं। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *