सीएम आवास पर 19 जुलाई से एजुकेशन वालंटियर्स धरना देंगे

0

नूंह जिले में लगातर तीन साल से अपनी मांगों को अवगत कराते हुए एजुकेशन वॉलिंटियर्स धरना देंगे l 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला के एजुकेशन वॉलंटियर ड्रॉप आउट बच्चो और जो कभी स्कूल नही गए ऐसे बच्चो का सर्वे कराकर उनका 9 महीने का ब्रिज कोर्स कराकर स्कूल में नामांकन कराते है l इस कार्य के लिय मात्र उन्हे दस हजार मिलते हैं जो कि बहुत कम है और अब पिछले 9 महीने से एजुकेशन वॉलंटियर फरवरी माह से घर पर बैठे हैं परंतु सरकार दोबारा से उन्हे ज्वाइन नही करा रही हैं l जिले के एजुकेशन वॉलंटियर का कहना है कि हम सभी एक शिक्षक की भांति योग्यता रखते हैं और हमारी भर्ती प्रक्रिया सेंट्रल टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार हुई है। एजुकेशन वॉलंटियर का कहना है कि इतना होने के बाद भी सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हमारी तरफ़ ध्यान नहीं दे रही है  इसलिए 1125 एजुकेशन वॉलंटियर ने फैसला लिया है कि अब धरना देंगे और जब तक सरकार हमारी मांगों को नही मानती हम धरने पर बैठे रहेंगे । चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि चुनाव के बाद आपकी मांगो पर अमल होगा परंतु सरकार सिर्फ़ हमे आश्वासन देती हैं और कुछ नहीं इसलिए धरने का फैसला एजुकेशन वॉलंटियर ने उचित समझा ।

एजुकेशन वालंटियर्स की मांगे निम्न है 

1 एजुकेशन वॉलंटियर का कार्यकाल 9 से बढ़ाकर 12 महीने और निरन्तर किया जाए 

2 अध्यापक के समान वेतनमान दिया जाए 

3 एजुकेशन वॉलंटियर की 58 साल तक जॉब और सिक्योरिटी 

4 2023/24 में कार्यरत सभी एजुकेशन वॉलंटियर को शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए बिना किसी शर्त के।

___________________________________

फिरोजपुर झिरका विधानसभा मंडल प्रवासी कार्यशाला का आयोजन, भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे मुख्य वक्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *