आमजन को नशे से बचाव के प्रति किया जागरूक
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निदेर्शानुसार, डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा आमजन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सामुदायिक पुलिसिंग और छांयसा थाना की टीम ने छांयसा गांव में 150 से अधिक लोगों को नशा मुक्ति, साइबर अपराध तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। आमजन को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें नशे के बारे में जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि नशा एक गंभीर समस्या है जो व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर सकती है।