शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने वितरित किये कार्ड,विधायक दीपक मंगला, प्रवीण डागर रहे मौजूद
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल :- हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत आज पलवल बस डिपो पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला उपायुक्त नेहा सिंह, पलवल विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, भाजपा नेता प्रवीण ग्रोवर भी मौजूद रहे
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को सरकारी बसों में प्रतिवर्ष 1 हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर करने की सुविधा प्रदान की गई है। प्रदेश के सभी 36 डिपो व सब डिपो पर नए कार्ड का वितरण कार्य शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना से लाखों परिवारों को सीधे लाभ पहुंचाने का यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है। यह योजना गरीब परिवारों को मुफ्त यात्रा उपलब्ध करने के साथ ही उन्हें आवागमन में सहूलियत प्रदान करेगी।