शिक्षा सामाजिक व आर्थिक विकास की धुरी-एसडीएम
-शरबती कोचिंग कैंपस के शुभारंभ समारोह में की शिरकत
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | शरबती कोचिंग कैंपस दिनोंदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस संस्थान के विद्यार्थी एनडीए, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल के लिए चयनित होते रहे हैं। संस्था के निदेशक राजकुमार यादव ने बताया कि कनीना के अलावा रेवाड़ी के शक्ति नगर में भी शरवती कोचिंग कैंपस की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को चहुंमुखी विकास की शिक्षा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शरवती कोचिंग की की स्थापना वर्ष 2011 में कनीना में की गई थी। करीब 14 साल के अरसे में इस संस्थान के 750 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं। नए परिसर में जेईई, नीट, एनडीए, सैनिक स्कूल, राई स्पोर्ट्स स्कूल, जेएनवी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हॉस्टल सुविधा के साथ करवाई जाएगी। रेवाड़ी में संस्थान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विजय यादव, एसडीएम कोसली थे। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है। शिक्षा से सामाजिक तथा आर्थिक उन्नति संभव है। अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ चहुंमुखी विकास पर ध्यान दें। समारोह में राजकुमार यादव ने मुख्य अतिथि सहित अन्य प्रबुद्ध जनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. रविन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, बेगराज, जीएस चैहान, रघु यादव, शकूर खान, आरएन महलावत, नरेंद्र मेहता, रविन्द्र, हेमचंद्र यादव,राजेश शर्मा,संदीप जाखड़,ईश्वर प्रधान,सुंदर नागर, मनजीत सोनी,रविन्द्र नागर उपस्थित थे।
कनीना-समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि एसडीएम विजय यादव व अन्य।
