शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए स्कूलों में की गई है शिक्षा सहायकों की तैनाती: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– विभिन्न एनजीओ के माध्यम से किया गया है 498 शिक्षा सहायकों का चयन।
– नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में की है इस प्रयास की सराहना।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि आकांक्षी जिला में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं हमारा जिला आकांक्षी जिला के पैरामीटर पर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आए इसके लिए स्कूलों में शिक्षा सहायक लगाए गए हैं। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला में कार्यरत विभिन्न एनजीओ के साथ बैठक कर रहे थे।

शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए जिला में लगभग 498 शिक्षा सहायकों का एनजीओ के माध्यम से चयन किया गया है । इन सहायक शिक्षकों में से 137 सहायक शिक्षक उप मंडल नूंह के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं, 80 सहायक शिक्षक फिरोजपुर झिरका उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं व 80 सहायक शिक्षक तावडू उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं तथा 85 सहायक शिक्षक तहसील नगीना के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं।

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले की अन्य पहलों के साथ-साथ इस कार्यक्रम ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम में मेवात के स्कोर में सुधार किया है । इस कार्यक्रम ने शिक्षा के क्षेत्र में मेवात की रैंकिंग को बढ़ाया है । नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इस सुधार की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने शिक्षकों की कमी के कारण होने वाली समस्याओं से निपटना शुरू किया, जैसे कि छात्रों की अनुपस्थिति, स्कूल छोड़ना, अभिभावकों और समुदाय की भागीदारी में कमी, निराशा और कई मामलों में स्कूल के बुनियादी ढांचे और पारिस्थितिकी तंत्र का बिगड़ना। यह कार्यक्रम बच्चों, अभिभावकों और समुदाय सहित सभी लाभार्थियों के बीच सरकारी स्कूलों में शिक्षा के बारे में नई उत्साह, आशा और ऊर्जा लाने में सक्षम है। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह तथा विभिन्न एनजीओ ज्ञानशाला, मैट्रिक्स समिति, सफेरूल फाउंडेशन व अनुभूति फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *