नगर पालिका तावड़ू की मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए अधिकारियों की डयूटी निर्धारित
वार्ड वाइज अधिकारी दावे व आपत्तियां प्राप्त कर उनका यथा संभव निपटान करेंगे
एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार होंगे पुनरीक्षण प्राधिकारी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना में हरियाणा नगर पालिका चुनाव नियमावली, 1978 के अधिनियम धारा-3 के तहत नगर पालिका तावड़ू की मतदाता सूची के संबंध में दावे व आपत्तियों एवं शुद्धिकरण मामलों का निपटान करने के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) तावड़ू संजीव कुमार को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों को इस कार्य में सहायता के लिए वार्ड वाइज अधिकृत किया है।
उपायुक्त ने आदेशों में बताया कि वार्ड संख्या एक, दो व तीन के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तावड़ू, वार्ड संख्या- 4,5 व 6 के लिए तहसीलदार, तावड़ू, वार्ड संख्या- 7,8 के लिए जन स्वास्थय विभाग, नूंह के कार्यकारी अभियंता, वार्ड संख्या- 9,10 बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता, वार्ड संख्या- 11,12 व 13 के लिए नायब तहसीलदार तावड़ू तथा वार्ड संख्या-14,15 व 16 के लिए पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) नूंह के कार्यकारी अभियंता राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार संबंधित वार्ड में दावे व आपत्तियों प्राप्त करके उनका निर्धारित समय अवधी में निपटान करना सुनिशिचित करेंगे।