अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त : जिलाधीश नेहा सिंह

????????????????????????????????????
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिले के गांव खंबी और अमरपुर में अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए जिलाधीश नेहा सिंह द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) व 23 (॥) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधीश ने गांव खाम्बी में 29 फरवरी से आगामी 4 सप्ताह या कार्य पूर्ण होने तक अतिक्रमण हटवाने के लिए हसनपुर के बीडीपीओ प्रदीप और गांव अमरपुर में 27 फरवरी से आगामी 4 सप्ताह या कार्य पूरा होने तक अतिक्रमण हटवाने के लिए पृथला के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 के तहत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे।