एचटीईटी परीक्षा – 2025 के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
– जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने जारी किए आदेश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-2025, जो कि 30 जुलाई व 31 जुलाई 2025 को जिला नूंह में आयोजित की जा रही है, परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा, द्वारा हरियाणा नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 16(1) एवं 17(1) के तहत विशेष डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, एसडीओ कृषि विभाग अजीत सिंह को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता रोहित कुमार को राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज मालब, पंचायत राज के एसडीओ बचू सिंह को हिंदू विद्या निकेतन वार्ड नंबर 12 पंडित मोहल्ला, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यकारी अभियंता अमित कुमार को मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला, फिरोजपुर झिरका के नायब तहसीलदार बलविंदर पारस इंटरनेशनल स्कूल मेडिकल कॉलेज रोड, पंचायत राज विभाग के एसडीएओ अजय सिंह यादववंशी यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार को अल हसन स्कूल आकेड़ा दिल्ली अलवर रोड, कृषि विभाग के एडीओ अशोक कुमार को मारिया मंदिर स्कूल नजदीक मलिक पेट्रोल पंप तावड़ू रोड, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई सुमित वर्मा को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई आबिद हुसैन को सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल पाली रोड, कृषि विभाग के एडीओ जय किशन को एसओएस हरमन पब्लिक स्कूल पल्ला के लिए डयूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।
आरक्षित ड्यूटी मजिस्ट्रेट – जनस्वास्थ्य विभाग एसडीई सुरेंद्र सिंह, कृषि विभाग, बीएओ प्रमोद कुमार, खेल विभाग के कुश्ती कोच नवीन कुमार, जिला परिषद के एसडीओ हरीश चौहान, खेल विभाग के एथलेटिक्स कोच राजेश कुमार, को आरक्षित रखा गया है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही संबंधित विभागों को भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।