नूंह स्थित भाजपा झिर कमल कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ जी ने मीडिया से विस्तारपूर्वक देश और प्रदेश के विषय पर चर्चा की।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। कक्कड़ ने विवादित टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें इस देश की मां बेटियों का सम्मान करने की तमीज नहीं है , वे इस देश को चलाने के सपने पाले बैठे हैं . उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके युवराज बिहार से चुनाव आयोग द्वारा हटाये गए फर्जी वोटों को देखते हुए बौखला गए हैं . उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में हार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है . राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुँची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब माँ का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है। 

यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया है। 

गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएँ लांघ दी हैं। यह हर माँ का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

 कक्कड़ ने आगे बताया कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत 23 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित और अविवाहित महिलाओं को हर माह 2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। परिवार की सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा और शुरुआत में 1 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवार इसमें शामिल होंगे।

यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचेगी, जिससे उनकी आर्थिक सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को नई मजबूती मिलेगी।

यह ऐतिहासिक योजना 25 सितम्बर 2025, पं. दीन दयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी। एक विशेष पहल करते हुए हरियाणा सरकार ने 1984 के दंगों में सिख परिवारों से जान गंवाने वालों के प्रत्येक परिवारों के किसी एक महिला सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू , उपाध्यक्ष सपना रानी , जिला सचिव ममता बाई , ममता कौशिक तथा कृष्णा थान सिंह कश्यप विशेष रूप से महिला प्रतिनिदी के नाते मौजूद रहीं. इनके साथ जिला के मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी ,जिला आईटी प्रमुख मनीष गर्ग , जिला महामंत्री हेमराज ,उपाध्यक्ष नत्थू सिंह ,जिला सचिव दिनेश नागपाल तथा आस मोहम्मद भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *