शैक्षिक भ्रमण के दौरान जेएनवी करीरा के विद्यार्थी दल ने किया कनीना थाने का दौरा

-पुलिस की कार्य्रणाली को समझ साइबर क्राईम, बाल विवाह व यातायात नियमों की जानकारी ली
-महिला सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति व डायल 112 को बताया सुरक्षा कवच
-जागरूकता के लिए समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं शिविर-डीएसपी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा के विद्यार्थियों ने शनिवार को ‘बैगलेस-डे’ के अंतर्गत कनीना सिटी एवं शहर थाना का शैक्षिक भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा वहीं बाल विवाह, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा तथा यातायात नियमों की जानकारी हासिल की। सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक पवन हुड्डा व सदर थाना इंचार्ज सजन सिंह वशिष्ठ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में पुलिस कर्मचारी नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं वहीं आमजन तथा स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाती है। सिटी थाना पहुंचे करीब 70 छात्र-छात्राओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए एफआईआर दर्ज करने के प्रोसेस से लेकर सीसीटीएनएस व केस के चालान तक की प्रक्रिया समझी। एएसआई स्नेहलता, एएसआई राकेश कुमार सिपाही अमित कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर क्राईम व यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी वहीं महिला सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गा शक्ति एप महिला सुरक्षा के लिए कवच का काम करता है। महिलाओं के साथ कोई अपराध होता है तो वे तत्काल इसकी मदद ले सकती है। उन्होंने ईआरवी डायल 112 को भी महत्वपूर्ण माना। जो काॅल मिलने के सीमित समय में मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराती है। एएसआई स्नेहलता ने छात्राओं से कहा कि महिला अपराध को लेकर 112 नंबर डायल कर तुरंत पुलिस सहायता ली जा सकती है इसके अलावा रात्रि के समय महिला सफर के दौरान या असुरक्षित महसूस करे तो पुलिस की मदद ले सकती हैं। उनके एक फोन काॅल पर पुलिस उपलब्ध होगी। शैक्षिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों को थाना अध्यक्ष की ओर से रिफ्रेशमेंट वितरित की गई। विद्यार्थियों ने थाने का भ्रमण कर खुशी जताई। इस दौरान जेएनवी के शिक्षक देवीलाल, उषा रानी के अलावा सिपाही ज्योति, ललिता, अमित कुमार, साहिल, भावना सहित अन्य मुलाजिम उपस्थित थे।
कनीना-शैक्षिक भ्रमण पर आए जेएनवी के विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देते पुलिस कर्मचारी।