जिला स्तरीय यूथ रैड क्रॉस प्रशिक्षण के दौरान जल संरक्षण एवं पौधारोपण हेतु किया जागरूक 

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में पांच दिवसीय शिविर दिनांक 10 से 14 नवंबर 2025 तक शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय, सालाहेड़ी के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।

संस्था के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर मे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 110 युवाओं को मानवहितकारी गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है ताकि भविष्य में यही युवा एक सुदृढ समाज के निर्माण का हिस्सा बन सकें और भारत देश विकसित हो सके। 

जिला रैड क्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि आज शिविर के दूसरे दिन का आरंभ रैड क्रॉस एवं प्रभु की प्रार्थना के साथ हुआ। उसके उपरांत मौलिक शिक्षा, युवाओं को इच्छा शक्ति एवं आत्म विश्वास के साथ अपने भविष्य को बनाने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से वीणा कु।आरी एवं मुकेश कुमार ने एच आई वी /एड्स के बारे में विस्तार से जागरूक किया। अग्निशमन विभाग नूंह से जयदेव मलिक सहायक फायर अधिकारी ने आग लग ए के कारण, नियंत्रण, पीड़ित को बारे ले जाने के प्रयोगात्मक तरीके समझाए। डॉ विनोद जिंदल चेयरमैन मेवात पेट्रोलियम एसोसिएशन ने युवाओं को नशा मुक्ति एवं मोबाइल सीमित प्रयोग एवं दुष्प्रभाव बारे विस्तार से जागरूक किया। 

दोपहर के भोजन के उपरांत सभी प्रतिभागियों को आचार्य रामकुमार बघेल संचालक, सदस्य देव कुमार एवं ईश्वर राज पर्यावरण सचेतक समिति ने मिशन प्रकृति बचाओ अभियान के तहत जल संरक्षण, जीव रक्षा, पौधारोपण एवं उनका संरक्षण कर ए हेतु विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पौधे को लगाने के उपरांत उसका संरक्षण करना भी हमारा दायित्व होता है। ताकि वातावरण को शुद्धता प्रदान की जा सके और आज के युवांवों को आगामी भविष्य सुगमता से व्यतीत हो सके। इस अवसर पर एक पौधा भी प्रतीकात्मक तौर पर लगाया गया ओर कॉलेज के युवाओं को उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी दी गई।

इस शिविर के सफल आयोजन में सभी महाविद्यालय से आए हुए काउंसलर जिनमें डॉ सुजाता, डॉ प्रीति, डॉ प्रवीण एवं अन्य उपस्थित प्रतिभागियों, रैड क्रॉस सोसायटी नूह के लिपिक नरेश कुमार एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed