ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान अपराध शाखा तावडू पुलिस की बड़ी सफलता, ATM चोरी, ट्रक/डंपर चोरी, लुट डैकती, फिरौती एंव अवैध हथियार रखने की 36 वारदातों में वांछित हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ काला निवासी राहड़ी (नूंह) को अवैध देशी हथियार सहित किया गिरफ्तार।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला के तावडू उपमंडल के थाना सदर क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 36 वारदातों में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ काला को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल (कट्टा) और कारतूस बरामद हुए है ।

पुलिस के अनुसार सीआईए तावडू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ काला तावडू-सालाका रोड पर शिकारपुर पहाड़ी के पास अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है । सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत दबिश दी और मौके से आरोपी को दबोच लिया । तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ । जिसका आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था । पूछताछ में आरोपी की पहचान साजिद उर्फ काला पुत्र सद्दीक निवासी राहड़ी, थाना सदर तावडू जिला नूंह के रूप में हुई है । पुलिस ने इस संबंध में थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज आगे कि कार्यवाही शुरु कर दी है । पुलिस ने वांछित हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ काला कि गिरफ्तारी की सुचना सम्बधित थानों की पुलिस को दी है । 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ा गया साजिद उर्फ काला बेहद शातिर और खतरनाक हिस्ट्रीशीटर है । उसके खिलाफ विभिन्न थानों में ATM चोरी, ट्रक/डंपर चोरी, लुट डैकती, फिरौती एंव अवैध हथियार रखने के कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं, इनमें थाना तावडू सदर, सिटी, सेंट्रल फरीदाबाद, सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद, न्यू इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली, सदर सोहना, पिनगवां, शहर सोहना, बिलासपुर, गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, हाथरस उत्तर प्रदेश, बहरोड़ राजस्थान, खोल-रेवाड़ी, सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल आदि थानों में एटीएम, ट्रक एवं डंपर चोरी इत्यादि संगीन धाराओं के मामलें शामिल हैं । 

इसके अतिरिक्त इसी अभियान के तहत सीआईए तावडू ने एक अन्य मामलें में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक अन्य आरोपी शौकीन पुत्र इदरीश निवासी गांव बावला को भी गिरफ्तार किया है । 

पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत यह बड़ी सफलता हासिल हुई है । पुलिस ऐसे सभी हिस्ट्रीशीटरों एंव अपराधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed