दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से गिरा डंपर 

0

-जिंदा जले दो लोग, कंकाल बना एक व्यक्ति,पुलिया तोड़कर निचे गिरा डंपर
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 6 बजे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डंपर गुरुग्राम की तरफ से फिरोजपुर झिरका की तरफ जा रहा था। जब वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव गुर्जर नगला के समीप पहुंचा तो डंपर एक्सप्रेसवे पर बनी पुलिया से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि डंपर पुलिया को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। जिसमें आग लग गई। डंपर में आग लगी देख खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर आ गए और ड्राइवर- कंडक्टर को बचाने का प्रयास करने लगे।

देखते ही देखते डंपर में आग ने पूरे डंपर को अपनी चपेट में ले लिया,जिसमें कंडक्टर की जलकर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जलते हुए डंपर से ड्राइवर को निकाल लिया था,जब उसे वह अस्पताल ले जाने लगे तो ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी का कंडक्टर अंदर ही बुरी तरह जल गया था। जिसका केवल कंकाल ही बचा हुआ था। वहीं ड्राइवर भी बुरी तरह से जल गया था। जब उसे अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तो उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान हो चुकी है। डंपर के ड्राइवर का नाम रंजीत(57) पुत्र रमजु निवासी निमली जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। कंडक्टर का नाम परवेज (18) पुत्र जुबैर निवासी सयमीर बास धोलेट जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *