धोलेड़ा बाईपास पर डंपर ड्राइवरों और ग्रामीणों का आमना-सामना
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। धोलेरा बाईपास एक बार फिर सुर्खियों में है। बाईपास पर आज कई डंपर ड्राइवर अपने डंपर लेकर पहुंच गए । लेकिन ग्रामीणों ने इसका डटकर विरोध किया और डंपरों को नहीं चलने दिया। इसके चलते ग्रामीणों और डंपर ड्राइवरों में कहा सुनी हो गई । इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने डंपर ड्राइवरों को वहां से वापस भेज दिया।
याद रहे कि गांव धोलेड़ा में बना बाईपास 4 महीने से बंद है। धोलेड़ा के आसपास लगे क्रशर संचालक इसको शुरू करवाना चाह रहे हैं, लेकिन ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इसके कारण यह बाईपास शुरू नहीं हो पा रहा। आज इस बाईपास को खोलने के लिए कुछ डंपर के ड्राइवर मौके पर जेसीबी लेकर पहुंच गए।
जैसे ही डंपर ड्राइवर बाईपास पर पहुंचे तो ग्रामीण इसके विरोध में उतर आए। ग्रामीणों का कहना है कि धोलेड़ा बाईपास शुरू हो जाने से हादसों का डर बना रहता है। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाईपास पर आए डंपरों को वापस करवा दिया।
इस बारे में मौके पर पहुंचे एसआई सुखबीर ने बताया कि जब तक प्रशासन के आदेश नहीं हो जाते तब तक बाईपास को नहीं खोला जाएगा।