समाधान शिविर में उपायुक्त अखिल पिलानी की संवेदनशीलता से दो प्रवासी नागरिकों के मृत्यु प्रमाण-पत्र दिलवाए।

-सऊदी अरब स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास जेद्दा से संपर्क कर दिलवाए दस्तावेज़।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने अपना पदभार संभालने के बाद गत 21 अगस्त को अपने पहले ही समाधान शिविर में जिला के दो व्यक्तियों की समस्या के समाधान के उद्देश्य से व्यक्तिगत प्रयासों से उनकी तुरंत मदद की और सऊदी अरब स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास, जेद्दा से संपर्क कर मृतक नागरिकों के मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करवाए।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि गत वीरवार को समाधान शिविर में खंड पुन्हाना के गांव सिरौली निवासी जाहुल-हक व कुछ अन्य व्यक्ति उनसे मिले और बताया कि उनके पिता रती खान की मदीना, साउदी अरब में गत 28 फरवरी 2025 को मौत हो गई थी। लेकिन उनका मृत्यु सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है। ऐसी ही एक शिकायत खंड नगीना के गांव उमरा निवासी शौकीन ने भी रखी और बताया कि उसके पिता रासीद की मक्का, साउदी अरब में गत 27 मई 2025 को मृत्यु हो गई थी, लेकिन उनका भी मृत्यु सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है।
उपायुक्त ने इन दोनों मामलों में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए और परिजनों की समस्या की गंभीरता को समझते हुए भारतीय महावाणिज्य दूतावास जद्दा से संपर्क किया और इन दोनों व्यक्तितयों के संबंध में जरूरी जानकारी जुटाते हुए तथा परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजात के आधार पर सऊदी अरब से उनके मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाए।
गांव सिरौली निवासी जाहुल-हक व गांव उमरा निवासी शौकीन ने बताया कि वे उपायुक्त अखिल पिलानी से समाधान शिविर में पहली बार मिले थे, उन्होंने उनकी समस्या को गंभीरता व पूरी संवेदनशीलता से सुना और तुरंत कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। उनके अथक प्रयासों से ही उनकी समस्या का समाधान केवल दो दिन में ही संभव हो पाया है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद व्यक्त किया कि सरकार द्वारा जनहित में शुरू किया गया समाधान शिविर उनकी मदद के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ है।
*समाधान शिविर में रखी शिकायतों पर होती है त्वरित कार्यवाही : उपायुक्त अखिल पिलानी*
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार व वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इसी कड़ी में 21 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में सामने आई कुछ शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जनसमस्याओं को निपटाने का सशक्त मंच बन चुका है। इसमें प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित विभागों को कार्यवाही के लिए भेजा जाता है तथा संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्यवाही कर अपनी रिपार्ट भी पोर्टल पर दर्ज करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी इस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर की गई कार्यवाही को निरंतर मॉनीटर करते रहते हैं तथा प्रत्येक शिकायत पर की गई उचित कार्रवाई की समीक्षा करते हैं।