लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से टूटी सडक मांग रही बलि

0

लंबे समय से टूटी सडक की स्पेशल रिपेयर करना दूर समतल तक नहीं किया जा रहा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण कनीना-महेंद्रगढ मार्ग पर उन्हाणी के समीप सडक बदहाल हो चुकी है, जहां से रेंगकर वाहन गुजर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों की निम्र कार्यप्रणाली के कारण टूटी सडक को समतल तक नहीं किए जाने से वह बलि मांग रही है। यहां पर जिला प्रशासन की ओर से रोड सेफ्टि को लेकर आयोजित बैठक ों तथा उनमें दिए गए निर्देशों का कतही पालन नहीं हो रहा है। पिछले ंबे समय से टूटे इस रोड पर अनेकों सडक हादसे घटित हो चुके हैं। नारनौल रोड पर भी गड्ढे बने हुए हैं। जिनके कारण वाहन चालक बहुत परेशान हैं। अब बरसात शुरू होने से सडकें ओर अधिक क्षतिग्रस्त होने की उम्मीद बन गई है। सडक़ में बने गहरे गडढ़ों को अब तक ठीक नहीं किया गया है। जिससे सडक़ हादसोंं में बढौतरी हो रही है, वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। जिन गावों के बस स्टैंड पर आरसीसी टाईले लगाई गई हैं उनके दोनों सिरों पर भी गड्ढे बने हुये हैं। जिन्हें भरने के लिये कहा गया है। लोनिर्माण विभाग के अधिकारी की टूटी सडक की स्पेशल रिपेयर करना दूर उनके गड्ढे समतल करने तक में रूचि नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों जेपी, महावीर सिंह, विनोद, गूगनराम, श्रवण, राजेश कुमार, शमशेर सिंह, ललित ने बताया कि क्षतिग्रस्त सडक़ के कारण औवरटेक करते समय वाहनों के टकराने   की आशंका भी लगातार बनी रहती है। जिला प्रशान सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिये प्रयासरत है लेकिन लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वाहन चालकों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से खराब सडक़ को दुरुरूत नहीं किया जा रहा है। जिससे स्थिति ओर अधिक खराब होती जा रही है। लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी का साईफन लीकेज होने के कारण कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे उन्हाणी के समीप टूटा हुआ है। साइफन लीकेज बंद होने के बाद सडक को दुरूस्त कर दिया जायेगा। इसके लिए नहर विभाग के अधिकारियों को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *