आरती राव के प्रयासों से 27 करोड़ रुपये की लागत से अटेली विस की सडकें होगीं चकाचक

Oplus_131072
– मुख्य सडक मार्गों सहित लिंक मार्ग भी शामिल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रयासों से अटेली विधानसभा क्षेत्र की सडकों को चकाचक करने के लिए सरकार ने करोडों रूपये का बजट मंजूर किया है। ये सडकें लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही तैयार की जाएगीं। जिन पर 27.12 करोड़ की लागत आयेगी। जो अटेली क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, सडक नेटवर्क मजबूत होने से क्षेत्र के विकास, आवागमन की सुगमता और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को नया मुकाम हासिल होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार रोड नेटवर्क को लगातार मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। अटेली हलके के लिए करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों की मरम्मत व स्पेशल रिपेयरिंग की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि सरकार लगातार ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में सुधार करने से न केवल यातायात आवागमन की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। अटेली हलके में कनीना से गाहडा, कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग से गुढा, ढाणा से कपूरी सहित विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। इससे न केवल यातायात की सुगम होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी बढेगीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार ढांचागत सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जो क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।
सडक के दोनों ओर बनाए गए नाले के क्रॉसिंग मार्ग समतल नहीं किए जाने से आमजन परेशान
महेंद्रगढ-कनीना-कोसली स्टेट हाइवे नम्बर 24 जिसका नवीनीकरण करीब डेढ पूर्व किया गया था वह जगह-जगह से टूटना प्रांरभ हो गया है। निर्माण करने वाले ठेकेदार की ओर से महेंद्रगढ से कनीना तक पैच लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अनियमितताएं बरते जाने से संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है। रोड समतल न होने से पैचवर्क वाले स्थान पर वाहन उछल रहे हैं। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। दूसरी ओर लोकनिर्माण विभाग की ओर से कनीना में इस सडक के साथ ही नाले का निर्माण किया गया था। जिसके चलते नपा द्वारा बनाए गए रोड तोड दिए गए थे, नाला बनाने के बाद भी उन क्रॉसिंग रोड को अब तक नहीं बनाया जा सका है। जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं।