मंद पडती आवक के चलते कनीना मंडी में सरसों खरीद के लिए शेड्यूल जारी

-मंगलवार को 18 गावों के किसानों से खरीदी जाएगी सरसों
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की अनाज मण्डी चेलावास में सरसों की आवक मंद पडने लगी है, प्लेटफार्म खाली होने लगे हैं। जिसे देखकर माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक ही सरसों में पंहुुच सकेगी। ईधर सरसों की सरकारी खरीद के लिए तीन दिन का शेड्यूल जारी किया गया है। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार, 29 अप्रैल को अगिहार, बेवल, बाघोत, भडफ, भोजावास, चेलावास, छितरोली, ढाणा, धनौन्दा, दौंगड़ा अहीर, दौगंडा जाट, गाहडा, गोमला, गोमली, गुढा तथा ईसराणा सहित 18 गावों के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को झाडली, झिगांवन, ककराला, कलवाडी, कनीना, कपूरी, करीरा, कैमला, खरकडाबास, खेडी, खैराना, कोका, कोटिया, मानपुरा, मोहनपुर, मोडी तथा 1 मई को मुंडियाखेडा, नांगल, नौताना, पड़तल, पाथेडा, पोता, रामबास, रसुलपुर, स्याणा, सेहलंग, सिहोर, सुन्दरह, तलवाना, उच्चत, उन्हानी गांवों के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मुल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए सरसों की खरीद गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान अपनी सरसों अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक किसी भी समय अपनी फसल मण्डी में ला सकता है। उन्होंने बताया कि गेट पास कटवाने के लिए किसान अपना आधार कार्ड की फोटो प्रति अवश्य लेकर आएं।