सडक निर्माण के चलते नहरी पुलिया की मिट्टिी हटाई तो बंद हुआ मार्ग
कनीना के नागरिकों ने जताया विरोध
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में अटेली रोड से रेवाडी रोड तक भूमिगत की गई रामपुरी डिस्टीब्यूटरी के दोनों ओर रास्ता बनाने का सपना अब अधूरा दिखाई देने लगा है। बिजली के खंबे रास्ते में होने के चलते आक्रोसित नागरिकों ने बृहस्पतिवार को रास्ते में खडा होकर विरोध जताया है। लोकसभा चुनाव से पूर्व मिनी बाईपास कहे जाने वाले इस मार्ग के बनने की घोषणा से लोगों में काफी राहत महसूस की थी। लेकिन अब धरातल पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है। नहर के उस पार दक्षिण दिशा में नगरपालिका के इस रास्ते से 2 कालोनीयों में सैकड़ो की संख्या में लोग रह रहे हैं जो आसियाना बनाये हुए हैं। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने लोगों की मांग पर पुलिया बनवाया था। लेकिन आपसी सियासत के चलते इस पर चढने उतरने के लिए विभाग की ओर से रैंप नहीं बनाया गया है। लोगों ने अपने दम पर मिट्टी आदि डालकर आवगन शुरु कर रखा है। हाल ही में सडक निर्माण के चलते ठेकेदार ने पुलिया के समीप की मिट्टी हटाई तो आवगन बंद हो गया। नागरिक अनाज मंडी से होकर लगभग 2 किलोमीटर गुमकर अपने घरों व खेतों में जाने को मजबूर हो गए। हुकमचंद शर्मा, कमल यादव, डॉ रविंदर कौशिक, प्रकाश यादव, कंवर सिंह, सतवीर यादव, अजय शर्मा, विनोद यादव, अशोक शर्मा, नवीन शर्मा दर्जनों लोगों ने हलका विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से बंद रास्ते को खुलवाने व पुलिया पर रैंप बनाने की गुहार लगाई है।