भाजपा सूची में होडल का नाम होने से विधायक सर्मथकों में भाजपा नेतृत्व व केंद्रीय राज्यमंत्री के खिलाफ बना रोष

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 5300; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 98.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 39;

होडल में 8 सितंबर को होगी महापंचायत
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल।प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा बुधवार की देर सांय सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जिसमें पलवल के विधायक दीपक मंगला की टिकट काट दी गई ।जबकि भाजपा नेतृत्व द्वारा हथीन होडल से उम्मीदवारों की सूची को रोक दिया गया।सूची में होडल उम्मीदवार के नाम की घोषणा नही होने से भाजपा विधायक जगदीश नायर के समर्थक भारी संख्या में विधायक के आवास पर पहुंच गए । समर्थकों ने पार्टी नेतृत्व व केंद्रीय राज्यमंत्री पर विपक्षी दल को फायदा पहुंचने का आरोप लगाया।समर्थको ने महापंचायत कर विधायक पर फैसला लेने का दवाब बनाना शुरू कर दिया।दरसल,भाजपा द्वारा विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने वाले अपने उम्मीदवारों की सूची बुधवार की सांय जारी कर दी ।इस सूची में प्रदेश के डेढ़ दर्जन मंत्री व विधायकों के टिकट काट दिए जिसमे जिले के भाजपा के पुराने कार्यकर्ता व निर्वतमान विधायक दीपक मंगला का नाम भी शामिल है। पलवल के विधायक का नाम सूची से कटने के बाद होडल विधायक जगदीश नायर के समर्थक गुरुवार को हजारों की संख्या में उसके आवास पर पहुंच गए।कार्यकर्ताओं के बीच बोलते हुए लोगों ने भाजपा नेतृत्व व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर आरोप प्रत्यारोप की बौछार शुरू कर दी और सूची से होडल नाम की घोषणा नही होने देने का ठीकरा उनके सर पर फोड़ दिया। समर्थकों ने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व ने दो दिन में सूची जारी नही की तो  8 सितंबर को नेशनल हाईवे गौढोता पर बड़ी महापंचायत का आयोजन कर फैसला लेने की घोषणा कर दी।वंही विधायक जगदीश नायर कहा कि पार्टी नेतृत्व उनके साथ है और प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार होगी । बाद में विधायक नायर ने समर्थकों को समझाकर कर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पास ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *