एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के चलते जिला में आगामी आदेशों तक नहीं लगेंगी बारहवीं तक की भौतिक कक्षाएं : उपायुक्त
– उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जारी किए आदेश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जिला में अत्याधिक प्रदूषण के चलते निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा के निर्देशों की अनुपालना में जिला के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में बारहवीं तक की कक्षाएं तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि एनसीआर के अंतर्गत नूंह जिला में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले 24 घंटों में खराब श्रेणी में रहा है। जिला के लगभग सभी शहरी एवं ग्रामीण भागों तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में ग्रेड चार लागू किया गया है। इसी के चलते उपायुक्त प्रशांत पंवार ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की मौजूदा स्थिति का आंकलन करने के बाद जिला के सभी स्कूलों में बारहवीं कक्षा तक की कक्षाओं को बंद करने के आदेश दिए हैं। कक्षाओं के लिए जिला नूंह के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। उपायुक्त ने जिला में आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।