अधिक आवक के चलते कनीना मंडी में आज से रोस्टर वाइज होगी सरसों की खरीद

Oplus_131072
-उठान कार्य में लायी जायेगी तेजी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में उठान कार्य के चलते बृहस्पतिवार को सरसों की खरीद नहीं की जा सकी। वहीं सरसों की अधिक आवक के चलते अब रोस्टर वाइज खरीद करने का शेड्यल जारी किया गया है। इस बारे में मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार 18 अप्रैल से ये रोस्टर लागू होगा। जिसके मुताबिक 18 अप्रैल को अगिहार, बेवल, बागोत भडफ,भोजावास,चेलावास, छितरोली, ढाणा, धनौंदा, दोंगडा अहीर, दोंगडा जाट, गाहडा, गुढा, गोमला, गोमली, इसराना के किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। इसी प्रकार 19 अप्रैल को झाडली, झिगावन, ककराला, कलवाडी, कनीना, कपूरी, करीरा, केमला, खरकडा बास, खेडी, खैराना, कोका, कोटिया, मानपुरा, मोहनपुर, मोडी तथा 21 को मुंडिया खेडा, नांगल, नोताना पडतल, पाथेडा, पोता, रामबास, रसूलपुर, स्याणा, सेहलंग, सिहोर, सुंदरह, तलवाना, उच्चत व उन्हाणी के किसानों से सरसों की खरीद की जाएगी। किसान सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक साफ-सुथरी फसल मंडी में ला सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कनीना मंडी में कुल 65 व्यापारी पंजीकृत हैं। जिनमें से 21 व्यापारी फसल खरीद में हिस्सा ले रहे हैं। कनीना की पुरानीमंडी में अब तक 1258 किसानों का 41245 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। खरीद एजेंसी फूड सप्लाई की ओर से एमएसपी 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है। खरीद एजेंसी की ओर से ध्यान सिंह ने बताया कि मंडी में प्रर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है वहीं उठान कार्य में तेजी लायी जा रही है। नयी मंडी चेलावास में स्टेट वेयर हाउस की ओर से सरसों की खरीद की जा रही है। यहां पर अब तक 7805 किसानों से 171953 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। आवक अधिक होने के कारण बृहस्पतिवार, 17 अप्रैल को एक दिन का ब्रेक दिया गया था।