कनीना में आरओबी निर्माण के चलते लिंक सडक मार्ग टूटने से वाहन चालक परेशान
गुढा रेलवे क्रासिंग फाटक से बस स्टैंड सडक मार्ग टूटा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गुढा से कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे 24 को लिंक करने वाला रोड टूटने से सडक हादसों को बढावा मिल रहा है। रेलवे क्रासिंग फाटक गुढा से बस स्टैंड जाने वाले 12 फुट चैडे मार्ग में गड्ढे होने तथा रोड की दोनों साइड कटने से वाहन चालक परेशान हैं। कनीना में कनीना-अटेली मार्ग स्थित रेवाडी-बीकानेर रेलवे लाईन पर कछुआ गति से हो रहे आरओबी का निर्माण कार्य किए जाने के चलते लिंक सडक मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ गया है। निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग को सडक यातायात के लिए बंद किया गया है। जिसके चलते वाहन चालक गुढा,चेलावास, कोका, संदरह, नांगल मोहनपुर तथा ककराला, रामबास, कनीना होकर गुजर रहे हैं। गुढा में 12 फुट चैडे इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों द्वारा साईड लेना भी खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने इस मार्ग को तत्काल 18 फुट अपग्रेड कर स्पेशल रिपेयर की मांग की है। इसी प्रकार ककराला से चेलावास आनाज मंडी तक रोड टूटा हुआ है जहां से रेंगकर वाहन गुजर रहे हैं।
दूसरी ओर कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साईफन के स्थान पर लगाई गई उंची-नीची सीसी टाइलों से हादसों का अंदेश बन रहा है। बीते समय इस स्थान पर अनेकों सडक हादसे घटित हो चुके हैं।
जिला प्रशासन की ओर से रोड सेफ्टी को लेकर ध्यान नहीं दिए जाने से आमजन की जान जोखिम में है।