जमींनी विवाद के चलते पोते ने दादा को कुल्हाडी से काट कर मौत के घाट उतारा

0

Oplus_131072

-चेलावास मे शुक्रवार रात्री दिया घटना कां अंजाम
-पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
City24news/सुनील दीक्षित  
कनीना | कनीना के समीपवर्ती गांव चेलावास में जमींनी विवाद के चलते बीती रात्री पौते ने अपने 95 वर्षीय वयोवृध दादा की तेजधर हथियार से वारकर दर्दनाक हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना की चंहुओर निंदा की जा रही है वहीं पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को राउंडअप कर लिया है। मृतक व्यक्ति का पंचनामा उपनागरिक अस्पताल महेंद्रगढ में एफएसएल बोर्ड से करवा कर शव परिजनों के हवाले किया गया है जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से इनका जमींन का विवाद बताया जा रहा है। जिसे लेकर 37 वर्षीय पोते नरेंद्र कुमार ने अपने दादा दयानंद 95 वर्ष पर कुल्हाडी से कई वार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। माना जा रहा है कि अत्यधिक रक्तस्नाव के कारण उसकी हालत दयनीय हो गई परिजनों ने उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के बेटे विनोद की शिकायत पर छानबीन कर रही है।
खाना खिलाने के बाद ही दिया वारदात को अंजाम
ईधर पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वे पांच भाई हैं तथा सभी शादीशुदा हैं, वह सबसे छोटा है। उनकी माता का देहांत हो चुका है। पिता दयानंद उसके साथ ही रहता है। सबसे बड़ा भाई सुरेंद्र है, जिसका बड़ा लड़का नरेंद्र आविवाहित है, उसका छोटा भाई दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। शुक्रवार, 25 अप्रैल को सांय करीब सवा सात बजे वह अपने पिता को खाना खिलाने के बाद उन्हें लिटाकर खुद खाना खाने के लिए अंदर चला गया। इस दौरान नरेंद्र अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर अंदर आया और आते ही उनके पिता के सिर में कई बार वार किया। शोर सुनकर वह दौड़कर दरवाजे में आया तो नरेंद्र ने उन पर भी कुल्हाड़ी से वार करना चाहा लेकिन वह बच निकला। नरेंद्र धमकी भी देता हुआ भाग गया।
परिजनों ने भी जताया आक्रोस
विनोद कुमार ने बताया कि उनके मकान के सामने कुछ दूरी पर अपने-अपने हाथ हाथों में डंडे लिए हुए सुरेंद्र, नफे सिंह, प्यारी, ओमपति व प्रेम भी खड़ी हुई थी। जो उनके परिवार को खत्म करने की बात कह रही थी। इन सभी ने सलाह करके षड्यंत्र के तहत देवेंद्र वासी चेलावास के कहने पर मेरे पिताजी पर नरेंद्र से कुल्हाड़ी से वार करवाया है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार देवेंद्र ने दिल्ली पुलिस में नौकरी का हवाला देते हुए मौका मिलने पर परिवार सहित खत्म करवा देने की धमकी दे चुका था। वह अपने पिताजी को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए उप नागरिक अस्पताल कनीना में लेकर आया और पुलिस को सूचना दी। सरकारी के चिकित्सकों ने दयानंद को मृत घोषित कर दिया।
सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि विनोद कुमार की शिकायत पर मर्डर का केस दर्ज कर हत्यारोपी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे हथियार बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *