डूडोली क्लब ने जलालपुर कबड्डी क्लब पर की जीत दर्ज

0

-दर्शकों की भारी भीड़ से कई बार रूका मैच
-कबड्डी देहात का खेल: मुख्य अतिथि 
-मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन का आयोजन  

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिस प्रकार खिलाड़ियों ने खेल की भावना से खेल है उसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। आज ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी भले ही गायब हो गई हो लेकिन मेवात जिले की अगल-बगल में बहुत टीम अभी भी मौजूद हैं, जो नशा मुक्ति मेवात कबड्डी लीग में आकर अपना दमखम दिखा रही है। यह बातें मुख्य अतिथि नसीम सरपंच ने कहीं। उन्होंने कहा कि खेलो मेवात टूर्नामेंट में कबड्डी शामिल नहीं है इसलिए जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के साथ मिलकर कबड्डी का आयोजन मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाऊंडेशन के तत्वाधान में किया जा रहा है। विजेता डूडोली कबड्डी क्लब को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि नसीम सरपंच ने कहा कि यह गौरव की बात है अभी भी प्रत्येक ब्लॉक से टीमें कबड्डी लीग में भाग ले रही हैं। आसपास गांवों के लोगों का रुझान कबड्डी की तरफ है और युवा कबड्डी से जुड़ना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि समाज में आज नशा सबसे बुरी बीमारी बन गई है जिसके कारण घर उजाड़ रहे हैं। युवाओं की सेहत बर्बाद हो रही है और इस नशे के कारोबार से कुछ चुनिंदा नशाखोर जुड़े हैं जो समाज में इस बुराई को फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशा बेचने वालों की जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाते हैं। अब कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों की जानकारी टोल फ्री नंबर पर भी दे सकता है। गत रात्रि कबड्डी के दूसरे मुकाबले में डूडोली कबड्डी क्लब की टीम ने जलालपुर फिरोजपुर कबड्डी क्लब को बुरी तरह हराया। कई बार बीच-बीच में मैच भी रोकना पड़ा और पुलिस की कमी भी देखने मिली। मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन के पदाधिकारीयों ने जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कबड्डी को फिर से घर-घर फैलाने का काम कबड्डी लीग द्वारा किया जा रहा है। कबड्डी लीग के आयोजन राजूददीन मेवाती ने कहा कि खेलों से तन मन सेहतमंद रहता है। शरीर से बिमारियां दूर रहती हैं। कबड्डी लीग के उपाध्यक्ष मुबारिक सांठावाड़ी ने बताया कि कबड्डी देहात का खेल है इसे खेलो मेवात के तर्ज पर किया है। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, जिला पार्षद मजीद,जलालपुर फिरोजपुर के सरपंच अजीज हुसैन, सांठावाड़ी सरपंच नसीम अहमद, पूर्व ब्लाक समिति शौकत, सरपंच तफज्जुल हुसैन, समाजसेवी मुबारिक, पीटीआई पूर्णमल समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *