तावडू में डीटीपी का बड़ा एक्शन, 

0

-सोहना रोड और बाईपास पर चला बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण और निर्माण ध्वस्त।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के तावडू शहर व सदर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने नूंह पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा अभियान चलाया। 

मंगलवार को सोहना टी-पॉइंट से लेकर केएमपी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे धुलावट मोड़ तक सड़क के आसपास के अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क पर लगने वाले जाम को खत्म करना और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाना था। 

यह अभियान थाना सिटी तावडू और सदर तावडू के क्षेत्रों में चलाया गया, जहां ढाबे, होटल, पंक्चर दुकानें, बंदियां और अन्य अवैध संरचनाएं सड़क पर कब्जा जमाए हुए थीं। इनके कारण न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी, बल्कि कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बनती थीं। साथ ही यहां अवैध गतिविधियां भी संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं।

यह अभियान तावडू एसडीएम जितेंद्र गर्ग के निर्देश पर नूंह पुलिस के सहयोग से चलाया गया। जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता आबिद हुसैन मौजूद रहे। जबकि नोडल अधिकारी के रूप में डीटीपी बिनेश कुमार रहे। उनके साथ तावड़ू शहर और सदर थाना सहित जिला पुलिस लाइन की ओर से अतिरिक्त बल मौजूद रहा । निरीक्षण के लिए तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान भी मौके पर पहुंचे।

डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया कि सोहना रोड और केएमपी एक्सप्रेसवे पर लगातार अवैध अतिक्रमण और निर्माणों की शिकायतें मिल रही थीं। इनसे जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। यहां पर किए गए अवैध निर्माण जिनमें मुख्य रूप से ढाबा, होटल पंचर की दुकान आदि थे ।

यहां पर अवैध गतिविधियां संचालित होने की भी सूचना और शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। इस मार्ग पर अक्सर देर शाम जाम लगता है, जाम का मुख्य कारण भी अतिक्रमण होना बताया गया है। 

जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि दोबारा ऐसे अवैध निर्माण या गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन ने कहा कि सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक सुविधा के लिए यह कदम जरूरी था, और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *