डीएसपी ने ग्रामीणों को साईबर क्राईम को लेकर किया जागरूक

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार साईबर ठगों से बचने के लिए
आमजन को बताने के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से जिला पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक किया जा रहा है। कनीना डीएसपी महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को भोजावास में आयोजित जागरुकता सेमिनार में ग्रामीणों को जागरूक किया। उनके साथ कनीना सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रामनाथ, थाना यातायात प्रबंधक निरीक्षक नरेश कुमार सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। डीएसपी ने आमजन को साइबर अपराध के बारे में बताया कि साइबर अपराधी आमजन को अपने जाल में फंसाते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से अनेकों प्रकार के लिंक आते हैं, जिनपर क्लिक करते ही सारा डाटा साईबर आपराधियों के पास चला जाता है, जिससे उपभोक्ता ठगी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के पास कोई भी अवांछनीय संदेश ना भेजें तथा अपनी किसी प्रकार की जानकारी शेयर ना करें और ना ही किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी,पिन नम्बर,खाता नम्बर आदि शेयर करें। किसी अंजान व्यक्ति के साथ आधार नंबर, इमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य निजी जानकारी सांझा न करें। साईबर अपराध घटित होने पर तत्काल हेल्पलाईन नमबर 1930 पर कॉल करें ओर साथ ही नजदीकी पुलिस चौकी या थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
थाना यातायात प्रबंधक ने आमजन को यातायात नियमों के बारे में दी। दुपहिया चालकों को हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, नशा कर वाहन न चलाने,सीट बेल्ट बांधने, धीमी गति से वाहन चलाने के साथ सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए जागरूक किया। यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि सुरक्षा कवच मानकर मन से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *