नशा तस्कर हुजैफा गिरफ्तार, भारी मात्रा में चिट्टा-स्मैक और कच्चा माल बरामद।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में पुलिस ने नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है । उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार प्रभारी सीआईए नूंह टीम ने पुराने एनडीपीएस मामलें में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी हुजैफा (27) पुत्र उमर निवासी गांव सिंगार थाना बिछोर हाल निवासी वार्ड नंबर 1 नूंह ऑपोजिट इंडियन आइडल स्कूल को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया । आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई ।

हुजैफा गत 23 अगस्त को नूंह शहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलें में आरोपी है । वह लंबे समय से चिट्टा स्मैक/हेरोइन सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री कर रहा था । आरोपी की निशानदेही पर उसके रिश्तेदार के गांव दिहाना स्थित मकान से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया । जिसमें 120 ग्राम तैयार चिट्टा/स्मैक, सफेद पाउडर (कच्चा माल) लगभग 10.172 किलोग्राम, हरा पाउडर लगभग 11.476 किलोग्राम, मिक्सी पाउडर मिलाकर स्मैक तैयार करने के लिए, छोटा डिजिटल कांटा, पैकिंग सामग्री और अन्य उपकरण शामिल है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हुजैफा दिल्ली के विकासपुरी इलाके से एक नाइजीरियन व्यक्ति से कमर्शियल क्वांटिटी से कम मात्रा में स्मैक और कच्चा पाउडर खरीदता था । फिर घर पर मिक्सी में मिलाकर मात्रा बढ़ाता और ऊंचे दाम पर बेचता था । वह पिछले 2 साल से घासेड़ा, खेड़ा, झिमरावट, शाहपुर नंगली सहित कई अन्य गांवों और अलवर राजस्थान में नशा सप्लाई कर रहा था । आरोपी ने पूछताछ में कई अन्य खरीदारों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है । साथ ही, सप्लायर नाइजीरियन की तलाश और मिलने के ठिकानों की निशानदेही के लिए हुजैफा को अदालत में पेश कर डिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है । नूंह पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नशा मुक्त हरियाणा अभियान का हिस्सा है । मामले की जांच जारी है और जल्द ही बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *