नशा तस्कर हासीम से 8.90 ग्राम हेरोइन बरामद
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | नूंह जिला पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सदर नूंह की टीम ने गांव सलांबा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 8.90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान हासीम पुत्र उसमान, निवासी घासेड़ा, थाना सदर नूंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार एस आई अजीत सिंह एक टीम के साथ 19 दिसंबर को गश्त और नशे की रोकथाम के लिए क्षेत्र में तैनात थे। उसी समय सूचना मिलने पर गांव अडबर-सालाहेड़ी रोड पर पुलिया के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा गया, जो पुलिस नाका देखकर वापस मुड़ने लगा। पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान हासिम उपरोक्त के रूप में बताई। नियम अनुसार तलाशी लेने पर हासीम की पैंट की जेब से प्लास्टिक थैली में रखी 8.90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ नूह सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
