घर घर तक नशा मुक्त अभियान- हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो दे रहा ध्यान
नशे से दूर रहें, प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाए और संविधान के अनुच्छेद 51-क में बताये गए कर्तव्यों का पालन करें-डॉ अशोक
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के आदेश से हरियाणा के अलग अलग स्थानों पर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। वे आज फरीदाबाद के विभिन्न सेक्टरों और सड़कों से साइकिल लेकर निकल पड़े और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर पहुंचे और विद्यालय की प्राचार्या अरुणा कुमारी गुप्ता की उपस्थिति और शिक्षिका कंचन दुआ के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध 100 वां जागरूकता कार्यक्रम किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विस्तार पूर्वक नशे के दुष्परिणामों पर व्याख्यान दिया और बोलचाल की सरल भाषा में नशे से दूरी जीवन के लिए जरूरी पर बोलते हुए कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर चर्चा करते हुए बताया कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत नशीला पदार्थ आदि प्रतिबंधित नशा बेचने वाले लोगों की गुप्त सूचनाएं देकर जागरूक नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत गांव गांव तक नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। कार्यक्रम आयोजन के लिए 9053115315 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी। इसके साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों के साथ भी नशे के दुष्परिणामों पर चर्चा की और बताया कि किस प्रकार परिवार और बच्चों को नशे से दूर रखने में सहायता करनी है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रदुषण रहित दीवाली मनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि समय समय पर संविधान के अनुच्छेद 51-क में बताये गए कर्तव्यों को भी पढ़े और अपने जीवन में पालन करें।