नूह में नशा मुक्ति अभियान को मिल रही जबरदस्त सफलता : एसपी राजेश कुमार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सरपंचों, ग्राम पंचायत सदस्यों और गांवों में गठित निगरानी कमेटियों की सक्रियता से पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ ठोस व समय पर सूचनाएं मिल रही हैं। इसके चलते नशे के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियान की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब सरपंच और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि खुद पुलिस से संपर्क कर नशे की सूचना दे रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर बनी कमेटियां न केवल नशा तस्करों पर नजर रख रही हैं, बल्कि नशे की लत से पीड़ित लोगों को दवा व उपचार दिलाने में भी पूरा सहयोग कर रही हैं। एसपी ने कहा कि पहले की तुलना में अब हमें नशे से संबंधित सूचनाएं ज्यादा और सटीक मिल रही हैं। नशेड़ियों के इलाज के लिए चलाई जा रही टीम को भी गांवों से पूरा साथ मिल रहा है। जिन गांवों में अभी भी नशे की समस्या बाकी है, उन्हें जल्द ही इस अभियान से जोड़कर नशा मुक्त कर दिया जाएगा। पुलिस इस अभियान के तहत लगातार गांव-गांव जाकर चेकिंग कर रही है और स्मैक, चिट्टा, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने इसे एक सतत लड़ाई बताया और कहा कि पुलिस की टीमें बार-बार गांवों में जाकर निगरानी रख रही हैं।अभियान के परिणामों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है, ताकि नशा मुक्त हुए गांवों और बचे हुए क्षेत्रों की सही स्थिति का पता चल सके। पुलिस का दावा है कि ग्रामीणों के सहयोग से नूह जिला जल्द ही पूरी तरह नशा मुक्त क्षेत्र बन जाएगा।
