नशा समाज के लिए है बड़ा खतरा: कर्नल सोमवीर डबास
एनसीसी कैडेट्स की नशा मुक्त हरियाणा साइकिल यात्रा पहुंची नूंह
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | एनसीसी हरियाणा की 11वीं बटालियन ने हरियाणा में नशा मुक्ति हरियाणा साइकिल रैली की शुरुआत 14 नवंबर से भिवानी से की है। कर्नल सोमवीर डबास और फर्स्ट आफिसर राजेश कुमार
की अगुवाई में रवाना हुई यह नशा मुक्ति हरियाणा साइकिल यात्रा शनिवार को नूंह पहुंच गई है। 17 नवंबर को यह यात्रा नूंह से होकर रेवाड़ी पहुंचेगी।
नूंह में पहुंचने पर साइकिल रैली का भव्य स्वागत कर्नल संजय चावला, वी.एस.एम, सुबेदार मेजर राम सिंह, सुबेदार सन्नी भगत, और पी आई स्टाफ एवं एनसीसी कैडेंट्स ने किया। साईकिल रैली टीम में कर्नल सोमवीर डबास, फर्स्ट आफिसर राजेश कुमार,नामान सुवेदार हरी राम, हवलदार संजय, रविन्द्र, प्रदीप, कैडट्स आलोक, शुभम् मिश्रा, राहुल, प्रवीण, दीपक, अतुल, राहुल, नीरज, अंकुश गोविन्द भाग ले रहे हैं।
कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कर्नल सोमवीर
डबास ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए एनसीसी कैडेट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। एनसीसी कैडेट्स नशा मुक्ति हरियाणा साइकिल रैली के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है ।आज
का युवा नशे की लत में पड़ता जा रहा है जिससे अपने जीवन को अंधकारमय बना रहा है। एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली जा रही है इस नशा मुक्ति हरियाणा साइकिल रैली के माध्यम से मास की जड़े में आए हुए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया जाएगा और निश्चित ही यह यात्रा उन्हें नशे की बुरी लत से छुटकारा दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।