बूंदाबांदी से ठंड बढी, सामान्य जन-जीवन हुआ प्रभावित
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई 2 एमएम बूंदाबांदी से ठंड को बढावा मिला है वहीं रबि फसल को फायदा हुआ है। आसमान में दिनभर बादलवाई होने से सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। धुंध व कोहरा छाने से कडाके की ठंड में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो गया। पिछले सप्ताह हुई बारिश के उपरांत या रबि फसलों में सिंचाई से छुटकारा मिला हुआ है। धुंध के कारण दृष्य क्षमता कम होने पर बीकानेर-रेवाडी-दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस तथा पैसेंजर रेलगाडियां निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं। सडक यातायात पर भी सर्दी का प्रभाव पडा है। छोटे-बडे वाहन बत्ती जलाकर रेंगकर गुजर रहे हैं। उधर पहाडों पर बर्फबारी होने से क्षेत्र के दिन व रात के तापमान में कमी आई है। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने सर्दी के धुंध एवं कोहरायुक्त मौसम को देखते हुए आमजन को विशेष सावधानी बरतने को कहा है। सुरक्षित यातायत के लिए उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वाहन को तेज गति से न चलाएं तथा ओवरटेक करने में जल्दबाजी न करें। रात्री के समय डीपर का प्रयोग करें ओर वाहन को फाॅग लाईट लगवाएं। वाहन चलाते समय चालक मोबाईल फोन का प्रयोग न करें तथा नशा से दूर रहें। यातायात नियमों का पालन करें ओर सरक्षित यात्रा कर अपने गंतव्य पर पंहुचे। घर में बुजुर्ग व्यक्त्यिों तथा नवजात बच्चों को सर्दी से बचाकर रखें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।