बूंदाबांदी से ठंड बढी रबि फसल को हुआ फायदा

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना क्षेत्र में बुधवार रात्री के समय तेज हवा व बादलवाई के बीच हुई 5 एमएम बारिश के बाद ठंड बढी हैं वहीं रबि फसलों को फायदा हआ है। बृहस्पतिवार दिनभर ठंडी हवा चलने से सर्दी का एहसास हुआ। बता दें कि कनीना ब्लाक में करीब 32 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि है जिसमें से मुख्यतः 19500 हैक्टेयर भूमि पर सरसों तथा 9500 हैक्टेयर रक्बे में गेहूं फसल की बिजाई की गई है। लगातार तापमान बढने से सरसों में सफेद मरोडिया रोग पनपने की संभावना बनती जा रही थी लेकिन मौसम के करवट लेने के बाद फसलों को फायदा हुआ है। कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी मौसम बूंदाबांदी वाला रह सकता है। जिससे तापमान में गिरावट रहेगी। मौसम ठंडा रहने से रबि फसल में लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed